Uttar Pradesh
तीन घंटे की मूसलधार बारिश से मचा हाहाकार-थाने, अस्पताल जलमग्न, मकान ढहा; खेतों में तबाह हुई फसलें l
UP Weather: आगरा के बाह और जैतपुर क्षेत्रों में रविवार को मात्र तीन घंटे की मूसलधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश इतनी तेज थी कि थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल मैदान और कई गांवों की गलियां जलमग्न हो गईं। आगरा, जैतपुर/बाह: रविवार को आई तीन घंटे की मूसलधार बारिश ने आगरा जनपद के जैतपुर और बाह क्षेत्र में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश इतनी तेज थी कि बाह थाना परिसर, महिला अस्पताल, तहसीलदार आवास और जूनियर हाईस्कूल मैदान तक पानी से लबालब हो गए। गलियों में उफनता पानी लोगों के घरों की देहरी तक पहुंच गया।
गांव बने तालाब, गलियों में कीचड़ का साम्राज्य
बिजौली, मढ़ेपुरा, मंगदपुर, धनियापुरा, गुमानसिंह पुरा, दोदापुरा, जरार, धोबई, एमनपुरा, पुरा कनेंरा, फरैरा, पटकुइयनपुरा, प्रतापपुरा सहित कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी रही।
वहीं सुंसार, गुढ़ा, झरनापुरा, बाग गुढियाना, बिक्रमपुर कछार, रामकुआ, उधन्नपुरा और बटेश्वर गांवों के कच्चे रास्ते कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गए, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया।
खेत-खलिहान डूबे, पिनाहट और अछनेरा भी जलमग्न
पिनाहट और अछनेरा क्षेत्रों में भी तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इन इलाकों में कच्चे रास्तों पर पानी भर गया, कस्बों और गांवों की गलियां लबालब हो गईं।
खेतों में पानी भरने से बाजरे की फसल बिछ गई है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो 10 से 15 प्रतिशत तक उपज खराब हो सकती है।
बारिश में गिरे मकान, लोग हुए बेघर
-
पुरा बाघराज गांव में मंजू देवी का मकान बारिश के दौरान ढह गया। मलबे में गृहस्थी का सारा सामान दबकर बर्बाद हो गया। परिवार के लोग बाल-बाल बचे, लेकिन अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
-
पुरा चुन्नीलाल, बासौनी में कैलाशी देवी बारिश के दौरान छत की सीढ़ी से फिसलकर गिर गईं। उन्हें गंभीर हालत में बाह सीएचसी से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया है।
राहत और परेशानियों का मिला-जुला असर
बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं गांवों में कीचड़, जलभराव और जनजीवन की दुश्वारियां भी लेकर आई। कई जगह बच्चे बारिश में खेलते नजर आए, लेकिन बुजुर्गों और किसानों के चेहरों पर चिंता साफ झलक रही थी।