Connect with us

Uttar Pradesh

तेंदुए-भेड़िए के बाद बहराइच में नेपाली जंगली हाथी का आतंक, साइकिल सवार युवक पर किया हमला

Published

on

तेंदुए-भेड़िए के बाद बहराइच में नेपाली जंगली हाथी का आतंक, साइकिल सवार युवक पर किया हमला


बहराइच में नेपाली जंगली हाथी ने साइकिल सवार युवक पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के पटाखे छोड़कर हाथी को खदेड़ा और युवक की जान बचाई। मरणासन्न युवक को निजी अस्पताल से मोतीपुर सीएचसी रेफर किया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 11 Oct 2024 05:36 AM
share Share

मानव वन्यजीव सह अस्तित्व की परिकल्पना वन्यजीवों के मानवों पर हो रहे हमले से धराशाई हो रही है। तेंदुए, बाघ व मगरमच्छ के बाद अब नेपाल से भारी संख्या में आए हाथी हमलावर हो रहे हैं। बहराइच में जहां एक के बाद एक तेंदुए, बाघ और भेड़ियों ने आतंक मचाया और कई लोगों पर हमले किए वहीं अब यही काम जंगली हाथी कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह नेपाली हाथी ने साइकिल सवार को सूंड से पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने पटाखे दागे जिसके धमाके से हाथी जंगल में चला गया। तब युवक की जान बची। घायल को निजी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मोतीपुर सीएचसी रेफर कर दिया।

सुजौली थाने के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के जंगल से सटे भवानी पुर गांव निवासी 28 वर्षीय मुबारक पुत्र लाल मोहम्मद मजदूरी के सिलसिले में शुक्रवार सुबह लगभग 7:45 बजे भरथापुर गांव जाने को साइकिल से निकला था। भवानी पुर – भरथा के मध्य अचानक जंगल से निकले हाथी ने उसे संभलने का मौका न देकर सूंड में लपेट पटक कर पैर से ठोकरें मारकर फेंक दिया। कुछ ग्रामीणों को हमले की भनक लगी, तो उन्होंने आनन- फानन में पटाखे दाग कर हाथी को खदेड़ा।

ये भी पढ़े:LIVE: अखिलेश के घर के बाहर हंगामा, क्या जेपी सेंटर पहुंच पाएंगे SP प्रमुख?

गांव वालों ने हाथी को खदेड़ने के बाद घायल को निजी अस्पताल लाकर उसके परिजनों व रेंज कार्यालय को जानकारी दी। परिजन व वन महकमे की टीम घायल से मिलने पहुंची। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को मोतीपुर सीएचसी भेज दिया। जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। मरणासन्न युवक को इलाज का आश्वासन दिया गया। वहीं वन विभाग मौके पर पहुंचकर हाथी की जानकारी भी जुटाने में लगा है। हाथी के पग चिन्ह और गांव वालों से अन्य जानकारी ली जा रही है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement