Uttar Pradesh
सुहागरात पर दुल्हन की डिमांड सुन दूल्हे के छूटे पसीने, सास-ससुर की भी हालत खराब
उत्तर प्रदेश के बांदा में सुहागरात पर दुल्हन ने डिमांड कर दूल्हे और उसके परिवार को हैरान कर दिया। दूल्हे के पसीने छूट गए। यही नहीं उसने रात्रि में दूल्हे भाई के साथ गाली-गलौच की और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी और सुबह सास का जेवर लेकर फरार हो गई। सच्चाई जानकर सास-ससुर की भी हालत खराब हो गई।
उत्तर प्रदेश के बागपत में शादी के बाद सुहागरात पर एक दुल्हन ने ऐसा खेल खेला कि दूल्हा समेत उसका परिवार हैरान रह गया। दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे से प्रापर्टी अपने नाम करने की डिमांड कर दी। यह सुनकर दूल्हे के पसीने छूट गए। दुल्हन ने रात्रि में दूल्हे भाई के साथ गाली-गलौच की और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। नवविवाहिता शादी के एक दिन बाद ही घर से सास के जेवरात चोरी कर फरार हो गई। सच्चाई जानकर सास-ससुर की भी हालत खराब हो गई।
आरोप है कि नवविवाहिता की मां 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रही है। फोन कर वह युवक और उसके परिजनों को 15 लाख रुपये न देने पर गैंगरेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सिसाना निवासी पीड़ित दूल्हे के भाई ने बताया कि उसके चाचा की दिल्ली में परचून की दुकान है। जिस पर एक महिला नौकरी करती है। कुछ दिन पहले महिला ने उसके चाचा को बताया कि वह गरीब है और बेटी की शादी नहीं कर सकती। यदि कोई लड़का आपकी नजरों में हो, तो बताईए। वह उससे बेटी की शादी करा देगी। चाचा ने उसके भाई के बारे में बता दिया। इसके बाद गत 11 अक्तूबर को देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। आरोप है कि रात्रि में युवती ने उसके भाई के साथ गाली-गलौच की और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी।
इसके अगले ही दिन वह मां के जेवरात चोरी कर घर से फरार हो गई। उन्होंने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचते हुए शिकायती पत्र दिया और एसपी से कार्रवाई की मांग की।