Rajasthan
Lok Sabha Elections 2024: Who is Congress Lok Sabha candidate from Dausa Murari Lal Meena of Sachin Pilot camp
![Lok Sabha Elections 2024: Who is Congress Lok Sabha candidate from Dausa Murari Lal Meena of Sachin Pilot camp Lok Sabha Elections 2024: Who is Congress Lok Sabha candidate from Dausa Murari Lal Meena of Sachin Pilot camp](https://dailybharattv.com/wp-content/uploads/2024/03/murari_lal_meena_1659407620.jpeg)
ऐप पर पढ़ें
राजस्थान में कांग्रेस ने दो उम्मीदवार घोषित किए है। इनमें से दौसा से मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है। दौसा पूर्वी राजस्थान की सबसे चर्चित सीट मानी जाती है। बीजेपी अभी इस सीट से टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। इस बार ऐसी संभावना है कि बीजेपी सांसद जसकौर मीणा का टिकट कट सकता है। जसकौर की जगह किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई को टिकट दिलाना चाह रहे है। हालांकि, पार्टी आलाकमान इसके पक्ष में नहीं बताया जा रहा है। इसलिए पेच फंसा हुआ है। राजस्थान की राजनीति में मुरारी लाल मीणा का सचिन पायलट का बेहद करीबी माना जाता है। मुरारी लाल मीणा सचिन से पहले उनके पिता स्वर्गीय राजेश पायलट से जुड़े रहे थे। राजस्थान की राजनीति पर बेहद पैनी नजर रखने वाले सियासी जानकारों का कहना है कि मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट की 2020 में गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत की पटकथा लिखी थी। पायलट कैंप के विधायकों को एकत्रित करना और गुपचुप तरीके से दिल्ली पहुंचाने में परदे के पीछे से अहम भूमिका निभाई थी।
पायलट से वफादारी का मिला इनाम
उल्लेखनीय है कि 2020 में सचिन पायलट ने अपने खेमे के 18 विधायकों के साथ अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत कर दी थी। वह विधायकों संग मानेसर के एक रिसॉर्ट में कैद हो गए थे। इसके बाद अशोक गहलोत ने उन्हें उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। हालांकि, इस बगावत के बावजूद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए थे। इतना ही नहीं सचिन पायलट के साथ गए कई विधायकों को वह अपने खेमें में लाने में भी कामयाब हुए थे। लेकिन मुरारी लाल ने पायलट का साथ नहीं छोड़ा। सियासी जानकारों का कहना है कि मुरारी लाल को सचिन पायलट की वफादारी का इनाम मिला है। इससे पहले 2019 में मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा कांग्रेस के टिकट पर दौसा से लोकसभा उम्मीदवार थी। सविता मीणा को भाजपा की वर्तमान सांसद जसकौर मीणा ने भारी अंतर से हराया था।
कद्दावर नेता को हराकर की राजनीति में एंट्री
विधायक मुरारी लाल मीणा ने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के अलियापाड़ा गांव के निवासी हैं। मुरारी लाल मीणा वर्ष 2003 में बीएसपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे। जहां उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मंत्री शैलेंद्र जोशी को चुनाव हराकर राजनीति में कदम रखा था।उन्होंने वर्ष 2008 में दौसा विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा और जीतें। 2013 में परिसीमन दौसा विधानसभा से एक बार फिर कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा पर दांव खेला। जहां तत्कालीन विधायक शंकरलाल शर्मा ने मुरारीलाल को चुनाव हराया था। 2018 में दौसा विधानसभा से एक बार फिर विधायक मुरारीलाल मीणा ने तत्कालीन विधायक शंकरलाल शर्मा को चुनाव हराकर गहलोत सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री रहे।