Connect with us

Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, देशभर में उत्सव का माहौल…

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, देशभर में उत्सव का माहौल…



नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी। अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तारयण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।”

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने सहयोगी और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर आयोजित संक्रांति समारोह में भाग लिया। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में लोहड़ी के मौके पर आयोजित एक समारोह में भी शिरकत की और देशवासियों को कृषि से जुड़े इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

रेड्डी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित थे।

मकर संक्रांति भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों और तरीकों से मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है, जबकि तमिलनाडु में इसे पोंगल, असम में माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण कहा जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से फसल की कटाई से जुड़ा हुआ है और देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

#MakarSankranti2025 #PMModi #MakarSankranti #Pongal #LohriCelebration #NewEnergy #FestivalOfHarvest #HappyMakarSankranti #IndianFestivals #AgricultureFestival #RepublicIndia #CelebratingTogether



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement