Connect with us

Delhi

दिल्ली में प्रदूषण का असर बढ़ा, AQI 373 पहुंचा, देश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में रिकॉर्ड।

Published

on

दिल्ली में प्रदूषण का असर बढ़ा, AQI 373 पहुंचा, देश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में रिकॉर्ड।



नई दिल्ली – शुक्रवार की सुबह दिल्ली में प्रदूषण ने एक बार फिर ताबड़तोड़ असर दिखाया, जिससे शहर की हवा में धुंध छा गई। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इस खतरनाक स्तर के प्रदूषण के कारण दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, जबकि लखनऊ और पटना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जिनका AQI 367 और 249 दर्ज किया गया।

भारत के प्रदूषित शहरों की सूची

दिल्ली, लखनऊ और पटना के साथ-साथ अन्य बड़े शहर जैसे भोपाल (AQI 248), जयपुर (AQI 244), और अहमदाबाद (AQI 208) भी प्रदूषण की गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है।

भारत के सबसे साफ शहर

इसके विपरीत, कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां लोग बेहतर और साफ हवा में सांस ले सकते हैं। मिजोरम की राजधानी आइजोल में AQI केवल 27 दर्ज किया गया, जो भारत का सबसे कम प्रदूषित शहर है। इसके बाद असम की राजधानी गुवाहाटी (AQI 50) और केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (AQI 57) का नंबर आता है। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही है, जिससे यहां के लोग बेहतर जीवनयापन कर सकते हैं।

AQI के अनुसार वायु गुणवत्ता की स्थिति

200 से 300 तक का AQI: खराब
301 से 400 तक का AQI: बहुत खराब
401 से 450 तक का AQI: गंभीर
450 से ज्यादा AQI: अत्यधिक गंभीर

दिल्ली में एयर क्वालिटी पिछले कई दिनों से ‘गंभीर’ और ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रही है, लेकिन अब यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ गई है। हालांकि, कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर अभी भी ‘गंभीर’ बना हुआ है। दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 से ऊपर और 450 तक पहुंच चुका है, जैसे आनंद विहार (410), बवाना (411), और मुंडका (402)।

केंद्र सरकार ने उठाए कदम

वायु प्रदूषण के कारण केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम के घंटे तय किए हैं। कर्मचारियों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है, ताकि वाहन प्रदूषण कम किया जा सके। इसके अलावा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में संशोधन किया है, जिसके तहत एनसीआर राज्यों में स्कूलों की ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

Delhi air pollution, AQI 373, Delhi pollution levels, Air Quality Index India, most polluted cities in India, Delhi AQI, LUCKNOW pollution, Patna air quality, Air quality management, CAQM, India pollution crisis, Graded Response Action Plan, Delhi smog, pollution health impact, public transport in Delhi, clean cities in India, air pollution solutions.





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement