Connect with us

Uttar Pradesh

जेपी नारायण जयंती पर घर के बाहर बैरिकेडिंग से भड़के अखिलेश यादव, कहा- भाजपा नकारात्मक का प्रतीक

Published

on

जेपी नारायण जयंती पर घर के बाहर बैरिकेडिंग से भड़के अखिलेश यादव, कहा- भाजपा नकारात्मक का प्रतीक


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके घर के बाहर हुई बैरिकेडिंग पर नाराजगी जताई है। ऐसे करने पर भाजपा सरकार को नकारात्मक का प्रतीक बताया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जेपी नारायण की जयंती पर उन्हें रोकने के लिए भाजपा ये सब काम कर रही है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 Oct 2024 04:15 AM
share Share

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके घर के बाहर हुई बैरिकेडिंग पर नाराजगी जताई है। ऐसे करने पर भाजपा सरकार को नकारात्मक का प्रतीक बताया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जेपी नारायण की जयंती पर उन्हें रोकने के लिए भाजपा ये सब काम कर रही है जिससे वो जेपी सेंटर जाकर श्रद्धांजलि न दे सकें। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जेपीएनआईसी जाने से रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ प्रशासन की आलोचना की है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।

– भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने नारी-सम्मान के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने युवा-विकास के रास्ते रोके हैं ⁠
– भाजपा ने सच्चे मीडिया के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– ⁠भाजपा ने नौकरी के रास्ते रोके हैं ⁠
– भाजपा ने कारोबार के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने पेंशन के रास्ते रोके हैं
– ⁠⁠भाजपा ने शिक्षामित्रों के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने शिक्षक भर्ती के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने आशा-आंगनबाड़ी के रास्ते रोके हैं
– भाजपा ने ‘यश भारती’ के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– भाजपा ने कलाकर्मियों के रास्ते रोके हैं ⁠⁠
– ⁠भाजपा ने सच्चे खिलाड़ियों के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने सामाजिक न्याय के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने समता-समानता के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने हक़ माँगनेवालों के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने ख़ुशहाली के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने तरक़्क़ी के रास्ते रोके हैं
– ⁠भाजपा ने सुनहरे भविष्य के रास्ते रोके हैं ⁠
– ⁠भाजपा ने स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं

भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

ये भी पढ़े:जेपी सेंटर सील, अखिलेश के घर के पुलिस का कड़ा पहरा, सरकार पर सपा प्रमुख का हमला

बता दें कि पिछले साल अखिलेश यादव जेपी नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण करने गए थे लेकिन गेट बंद कर दिए गए थे। अखिलेश इसके चलते जेपीएनआईसी के गेट पर चढ़ गए थे। इस बार समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कार्यकर्ता जेपीएनआईसी प्रवेश द्वार पर टिन की चादरें लगाते दिख रहे हैं। पार्टी ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे बीजेपी सरकार का लोकतंत्र पर हमला बताया है। समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर बैरिकेड्स लगाकर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement