Delhi
Suraj Mann murder case : How 100 yards plot land dispute of 15 years turned into gang war till now 5 people have been murdered

नोएडा में शुक्रवार को एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान की गोलियों से भूनकर की गई हत्या की जांच से पता चला है कि उसके मर्डर के पीछे का मकसद दिल्ली में 100 गज की जमीन को लेकर 15 साल पुराना विवाद था। मृतक सूरज मान मूल रूप से दिल्ली के नरेला इलाके के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला था।
दरअसल, दिल्ली के गैंगस्टर प्रवेश मान और कपिल मान के परिवारों के बीच बीते डेढ़ दशक से वर्चस्व की जंग चल रही है। वर्तमान में दोनों दिल्ली के बड़े गिरोह को ऑपरेट कर रहे हैं। दोनों ही दिल्ली के नरेला के खेड़ा खुर्द गांव के निवासी हैं। करीब 15 साल पहले इस गांव में 100 गज जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। इसी विवाद में दोनों ने अब तक एक-दूसरे के परिवारों के पांच लोगों की हत्या करा दी हैं।
जान बचाने को नोएडा आया था सूरज मान का परिवार
गैंगस्टर प्रवेश मान और कपिल मान के मकानों की दूरी महज 100 मीटर है। कपिल मान गैंग ने वर्ष 2019 में प्रवेश मान के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या कराई। वर्ष 2019 में ही प्रवेश मान के चाचा विरेंद्र मान की हत्या की गई। यही नहीं, प्रवेश मान के साथी मनीष मान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उसे 20 गोलियां लगीं, लेकिन वह बच गया। इससे पहले वर्ष 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या की गई।
वहीं, प्रवेश मान गैंग ने वर्ष 2022 में कपिल के पिता ब्रह्मपाल की हत्या कर दी। इसी का बदला लेने के लिए कपिल मान ने सूरज मान की हत्या करा दी।
प्रॉपर्टी डीलरों से वसूली करता था बदमाश
गैंगवार में मारा गया सूरज मान कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान का भाई था। प्रवेश शुरुआत में कुख्यात नीरज बवाना गैंग से जुड़ा था। इसके बाद उसने अपना अलग गैंग बनाकर प्रॉपर्टी डीलरों, व्यापारियों से वसूली का काम शुरू कर दिया था। कपिल पर कुल 19 और प्रवेश मान पर कुल 14 केस दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले प्रवेश मान के दो शूटरों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। कपिल मान के पिता की हत्या के गवाह भी धीरज मान और अरुण उर्फ मन्नू मान हैं।
कोर्ट में पेशी के दौरान साजिश रची
पुलिस की गिरफ्त में आए धीरज मान ने सूरज की हत्या की साजिश अपने भाई गैंगस्टर कपिल की पेशी के दौरान रची थी। पिता की मौत के बाद से कपिल बदला लेने को बेताब था और मौके की तलाश कर रहा था। उसने यह जानकारी पुलिस की पूछताछ में दी।
गैंगस्टर प्रवेश और कपिल मान दोनों ही दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं। बीते दिनों पेशी के लिए कपिल कोर्ट में आया था। इसी दौरान धीरज से उसकी मुलाकात हुई। यहीं पर कपिल ने धीरज को सूरज मान की हत्या करने की साजिश बताई। इसके बाद से सूरज मान पर नजर रखी जाने लगी। रेकी की गई और मौका मिलते ही कपिल के शूटरों ने उसे भून डाला। सूरज के परिवार के अन्य सदस्य अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते हैं। प्रवेश मान गैंग के बदमाश भी मोबाइल सिर्फ इसलिए नहीं रखते कि कहीं कोई उनको ट्रेस कर हत्या न करवा दे। सूरज मोबाइल का इस्तेमाल करता था। ऐसे में धीरज ने आसानी से उसे ट्रेस कर लिया और हत्या करवा दी।
दोनों गैंग का वर्चुअल दुनिया से नाता : पुलिस के मुताबिक, प्रवेश और कपिल गिरोह के बदमाश मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दोनों गिरोह का सब कुछ डिजिटल है। गिरोह के सरगना वर्चुअल नंबरों से ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये टारगेट तय करते हैं।