Delhi
Summer special trains will make journey pleasant during summer vacation people traveling from Vaishno Devi to UP-Bihar will have a great time

ऐप पर पढ़ें
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने और गांव जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक दर्जन से ज्यादा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां (Summer Special Trains) चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली से वाराणसी, माता वैष्णों देवी कटरा, दरभंगा, बरौनी, सहरसा, जयनगर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, एर्नाकुलम आदि जगहों के लिए यह ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में यह 400 से ज्यादा फेरे लगाएंगी।
वैष्णों देवी जाने वालों को राहत
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी कटरा के लिए 28 अप्रैल से 30 जून तक रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी। वहीं, कटरा से नई दिल्ली के लिए 29 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को चलेगी। दिल्ली जंक्शन से वाराणसी के लिए 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
वंदे भारत जैसी सुविधा, राजधानी से सस्ती; चलेंगी 50 अमृत भारत ट्रेनें
वहीं, वाराणसी से दिल्ली जंक्शन के लिए यह गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। दिल्ली जंक्शन से दरभंगा के लिए रेलगाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
बता दें कि, रेलवे हर साल त्योहारों के मौसम में और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सभी रूटों पर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलाता है, ताकि यात्री अपनी यात्रा सुगमता के साथ पूरी कर सकें। हालांकि, यात्रियों की बढ़ती भीड़ के आगे रेलवे के सभी इंतजाम नाकाफी ही साबित होते हैं।