Connect with us

Delhi

sanjay singh touched feet of sunita kejriwal after release from tihar jail video

Published

on

sanjay singh touched feet of sunita kejriwal after release from tihar jail video


ऐप पर पढ़ें

Sanjay Singh news: आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह बुधवार को छह महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर जेल के सामने भारी संख्या में जुटे समर्थकों ने उनका स्वागत किया। तिहाड़ के सामने संजय ने कहा, ‘जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे।’ जेल से निकलने के बाद वह सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। संजय सिंह के साथ उनका परिवार भी सीएम आवास पहुंचा। संजय सिंह ने वहां अपने नेता की पत्नी सुनीता केजरीवाल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

पैर छूकर लगाया गले

सीएम केजरीवाल के आवास के सामने भारी संख्या में ‘आप’ नेता और समर्थक संजय सिंह का स्वागत करने के लिए जुटे थे। ढोल बजा कर और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया। संजय सिंह के साथ उनका परिवार भी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि संजय सुनीता केजरीवाल का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। सुनीता ने उन्हें गले भी लगाया। हालांकि इस दौरान संजय सिंह भावुक भी दिखे। ‘आप’ कार्यालय में स्पीच देने के बाद वह मनीष सिसोदिया के घर उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात करने भी पहुंचे।

‘आप’ कार्यालय से खूब गरजे संजय

सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद संजय सिंह ‘आप’ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं… यह आम आदमी पार्टी है, हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं। तुमसे डरने वाले नहीं हैं। तुम हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हो? अरविंद केजरीवाल को तुमने जेल में भेज दिया। उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह यह है कि वह दिल्ली की दो करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराना चाहते हैं, मुफ्त में पानी देना चाहते हैं, माताओं-बहनों को आर्थिक सहायता देना चाहते हैं।’ यहां क्लिक कर जानिए संजय सिंह ने और क्या-क्या बोला?

गौरतलब है कि ‘आप’ के तीन बड़े नेता- अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में अगर केजरीवाल को बेल नहीं मिलती है तो उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ में रहना होगा। उनकी तबीय खराब है, इसे देखते हुए उनके लिए घर से खाना मंगाने की परमिशन दी गई है। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

यह जश्न का समय नहीं…

181 दिन बाद तिहाड़ जेल से निकलते ही संजय सिंह ने कहा, ‘यह समय जश्न मनाने का नहीं है। यह संघर्ष करने का वक्त है।’ उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे। यहां क्लिक कर डिटेल में पढ़िए यह खबर…   



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement