Uttar Pradesh
people above 85 years of age will be able to vote through postal ballot in lok sabha elections apply

ऐप पर पढ़ें
Postal Ballot: केंद्रीय चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फार्म-12डी भरना होगा। फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के तहत candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म-12 डी में आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फार्म-12 डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के अन्दर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मुहैया कराया जाएगा। बीएलओ 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं से भरा हुआ फार्म-12डी जमा कराएंगे।