Chhattisgarh
Opposition leader of Chhattisgarh Assembly spoke about the consecration of Ram temple – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, महंत ने कहा

ऐप पर पढ़ें
राम मंदिर को लेकर राजनीति जमकर गरमाई हुई है। छत्तीसगढ़ में नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खूब बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच कबीरपंथी नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणजदास महंत ने राम मंदिर पर निमंत्रण पर बड़ा बयान दिया है। महंत ने कहा कि सबकि अगल-अलग आस्था है। हम कृष्ण और शिव के भी भक्त हो सकते हैं। कोई भी हमारी आस्था को लेकर चैलेंज नहीं कर सकता है। हमरा जब भी मन करेगा हम राम मंदिर जाएगें।
मेरा जब मन होगा तब जाउंगा राम मंदिर
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता बेहद ही शांत छवि के लिए प्रदेश की राजनीति में माने-जाने वाले कबीरपंथी चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के दौरे पर थे। जहां पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर न जाने और निमंत्रण पर बोल पड़े। महंत ने कहा कि 22 जनवरी को ही अयोध्या जाया जाए यह बिल्कुल जरूरी नहीं है। हम आने वाले 24 को या फिर अगस्त, सितंबर माह में जा सकते हैं। हमारी आस्था पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा कि राम हमारे रग रग में बसे है। कबीर पंथ में चार तरह के राम होते हैं, इसलिए हमारे राम चार तरह के हैं।
चरण दास महंत ने कहा कि हमरे चार राम इस प्रकार है “एक राम दशरथ का बेटा,एक राम घट घट में लेटा, एक राम है जगत पसारा, एक राम है जगत से न्यारा”। महंत ने कहा कि किसी एक रूप के पीछे मत पड़ो, क्योकि राम हमारे कण-कण में हैं।