Connect with us

Delhi

Good news for families living in 100 societies of New Gurugram PNG facility will reach 8 thousand houses soon

Published

on

Good news for families living in 100 societies of New Gurugram PNG facility will reach 8 thousand houses soon


ऐप पर पढ़ें

नए गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास की सोसाइटियों के आठ हजार से अधिक घरों में जल्द ही पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की सुविधा मिलेगी। हरियाणा सिटी गैस (एचसीजी) कंपनी की ओर से सेक्टर-81 से 115 तक की सोसाइटियों में पाइप लाइन बिछाने का अंतिम चरण में है। मार्च माह के अंत से पीएनजी आपूर्ति करने की योजना है। इससे उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर एलपीजी सिलेंडर खरीदने का झंझट खत्म हो जाएगा।

NCR में 80 हजार से अधिक परिवारों को 50 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

50 सोसाइटियों के लोगों ने मांगी पीएनजी: द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास 100 से अधिक सोसाइटियां विकसित की गई हैं। इसमें रहने वाले लोग पीएनजी आपूर्ति की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। 50 से अधिक सोसाइटियों के आठ हजार लोग पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं। गैस कंपनी के अधिकारियों की मानें तो द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय सोसाइटियों के घरों में आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे मजबूत हो चुका है। पूरे द्वारका एक्सप्रेसवे पर 42 किलोमीटर की मुख्य पाइप लाइन बिछी चुकी है।

सिलेंडर खरीदने का झंझट खत्म होगा

सेक्टर-109 के ब्रिस्क लुंबनी सोसाइटी के गौरव प्रकाश ने कहा कि गैस कंपनी से लेकर केंद्रीय मंत्री से पीएनजी सप्लाई करने की मांग कर चुके है। कंपनी ने पाइपलाइन बिछाने का काम कर दिया है। वहीं सेक्टर-82 के मैप्सको कासा बेला सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मवीर सिंह ने कहा कि पिछले कई साल से पीएनजी की मांग करते आ रहे हैं। न्यू गुरुग्राम में पीएनजी नहीं होने से महंगे दाम पर सिलेंडर खरीदते हैं। अब कंपनी मार्च से पीएनजी देने की बात कह रही है।

-संजीव चोपड़ा, चेयरमैन हरियाणा सिटी गैस कंपनी, ”द्वारका एक्सप्रेसवे पर विकसित सोसाइटियों में पीएनजी के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। इस माह तक काम पूरा होने के बाद मार्च माह के अंत से आवेदन करने वालों को पीएनजी देना शुरू कर देंगे। इन सेक्टरों के एक लाख उपभोक्ता को पीएनजी आपूर्ति की जाएगी।” 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement