Connect with us

Delhi

delhi Weather Update 9 february Delhi Cold Alert 5 Days Fog Heavy delhi NCr Will Get Relief from Cold Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi

Published

on

delhi Weather Update 9 february Delhi Cold Alert 5 Days Fog Heavy delhi NCr Will Get Relief from Cold Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi


ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अभी सुबह और शाम की ठंड बनी रहेगी। जबकि, दिन भर खिली रहने वाली तेज धूप के चलते तापमान में इजाफा होगा। शुक्रवार को भी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला। लेकिन, दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा साफ हो गया। सुबह आठ बजे के बाद खिली हुई धूप निकल आई। दिन के समय भी तेज धूप निकली रही। इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। 

जबकि, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 84 से 29 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन भर खिली धूप के चलते अगले तीन दिनों में दिन के तापमान में इजाफा होगा। जबकि, आसमान साफ रहने के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान आमतौर पर दस डिग्री से नीचे ही रहने का अनुमान है। इसके चलते सुबह-शाम की ठंड बनी रहेगी।

मौसम विभाग के लोधी रोड और जफरपुर केन्द्र शुक्रवार की सुबह सबसे ज्यादा ठंडे रहे। लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस और जफरपुर का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

अगले सप्ताह फिर बनेगा बारिश-बूंदाबांदी का माहौलः

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिल सकता है। इसके चलते खासतौर पर 14 तारीख को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते भी अभी तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं होगा। 

दिल्ली की हवा साफ-सुथरीः

वहीं, बीते दो दिन चली तेज हवाओं और तेज धूप के चलते दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर कमोबेश ऐसा ही रहने का अनुमान है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement