Connect with us

Delhi

Big action against foreign nationals in Greater Noida MDMA worth Rs 100 crore seized 4 arrested

Published

on

Big action against foreign nationals in Greater Noida MDMA worth Rs 100 crore seized 4 arrested


ऐप पर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्रेनो में किराए के मकान से 25 किलोग्राम मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन (MDMA) जब्त किया गया है। जब्त की गई एमडीएमए की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जब्ती के बाद पुलिस ने बताया कि एक किराए के कमरे में चार नाईजिरियाई नागरिक मिलकर अत्याधुनिक मशीनों की मदद से एमडीएम का उत्पादन कर रहे थे। इन चारों नाईजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला ग्रेटर नोएडा के एक इलाके का है। यहां चार नाईजीरियाई नागरिक किराए का मकान लेकर रहते थे। गुरुवार को पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए छापा मारकर किराए के मकान से 25 किलो ग्राम एमडीएम जब्त किया है। बताया जा रहा है कि काला बाजार में इस एमडीएमए की कीमत 100 करोड़ रुपए तक है। भारी मात्रा में एमडीएमए की जब्ती के बाद प्रशासन ने चार नाईजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस आधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में किराये के एक मकाने में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से एमडीएमए का उत्पादन करते हुए पकड़े जाने के बाद बुधवार रात को चार नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया। ग्रेटर नोएडा में 2023 से इस तरह का यह तीसरा मामला है, जब विदेशी नागरिकों को उनके किराये के मकानों में मादक पदार्थों का उत्पादन करते हुए पकड़ा गया है।

इस ड्रग के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई एमडीएमए की कीमत काफी ज्यादा है। इसको बाजार में एक्टेसी या मॉली के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल पुलिस ने चार नाईजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। एनसीआर के अंदर इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां विदेशी नागरिक ड्रग्स का अवैध धंधा करते हुए पकड़े गए हैं। 2023 से लेकर अब तक ग्रेटर नोएडा के अंदर यह तीसरा मामला है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement