Delhi
2 Muslim youths gave triple talaq to wife outside the court Delhi Police in action

ऐप पर पढ़ें
दिल्ली की एक अदालत के बाहर दो मुस्लिम व्यक्तियों पर अपनी पत्नियों को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। इस मामले पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों महिलाएं अपने पति से भरण-पोषण के हिस्से के लिए अदालत आई थीं, दोनों ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने अदालत के बाहर उन्हें तीन बार तलाक कहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर का है। यहां रसायन विज्ञान में पीएचडी कर चुकी एक महिला अपनी बहन के साथ कोर्ट आई थी। कोर्ट में वह अपने भरण-पोषण का हक मांगने आई थी। इस दौरान महिला ने बताया कि कोर्ट के बाहर उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहा है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में भी ऐसा ही हुआ है। कोर्ट के बाहर एक 24 वर्षीय महीला ने भी अपने पति पर तीन तलाक देने के आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी फरवरी, 2021 में मुंबई में हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। इन सब बातों से तंग आकर वह दिल्ली में अपने मायके लौट आई थी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने कोर्ट के बाहर उसे तीन तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि उसके घरवाले भरण-पोषण के लिए कोर्ट गए थे। कोर्ट के बाहर महिला के परिजनों के सामने पति ने तीन तलाक दे दिया। अब दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि अगस्त 2019 में ट्रिपल तलाक पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले मुस्लिम पुरुषों के बीच तीन बार “तलाक” कहकर अपनी पत्नियों को तुरंत तलाक देने की प्रथा थी। ऐसे में कानून बनाया गया है जिसमें “तीन तलाक” को अपराध बताया गया है। तीन तलाक देने वाले पुरुषों को तीन साल जेल और जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।