Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जवानों ने 30-40 नक्सलियों को घेरा; भीषण गोलीबारी के बीच मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने करीब 30-40 नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुकमा जिला के चिंतलनार थाना के अन्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है।जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।
करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों के होने की सूचना मिली है। इसके बाद से सुरक्षा बलों की टीमें हरकत में आईं और इस मुठभेड़ को अंजाम दिया जा रहा है। सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। फिलहाल हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं। जवानों के लौटने पर स्थिति को और बेहतर ढंग से बताया जा सकता है।
नारायणपुर में सोमवार शाम जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं अब सुकमा में नक्सलियों के सबसे मज़बूत माने जाने वाले बटालियन नम्बर 01 के इलाक़े में जवानों की ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के कर्कनगुड़ा के इलाक़े में चिंतावागु नदी के तट पर यह मुठभेड़ जारी है। मौक़े पर डीआरजी सीआरपीएफ़ व कोबरा की 206 बटालियन के जवान मौजूद हैं। दोनों ओर से ज़बरदस्त मुठभेड़ जारी है।
सुकमा के कर्कनगुड़ा इलाक़े में जहां जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है वहाँ पर बड़ी नदी चिंतावागु नदी है।और नदी के इस पार जवान तो नदी के उस पार नक्सली मौजूद हैं। नक्सलियो द्वारा जवानों पर उस पार से देशी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे जा रहे हैं तो इस पार से जवान आधुनिक हथियारों से मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अभी तक सभी जवान सुरक्षित हैं और फ़ायरिंग लगातार जारी है