Connect with us

Uttar Pradesh

राजा भैया की साजिश थी, CBI ने क्लीन चिट दे दी; जियाउल हक मर्डर के फैसले के बाद पिता मलाल

Published

on

राजा भैया की साजिश थी, CBI ने क्लीन चिट दे दी; जियाउल हक मर्डर के फैसले के बाद पिता मलाल


जियाउल हक हत्याकांड में सभी 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर उनके पिता शमशुल हक और मां हाजरा खातून ने कहा कि उन्हें फैसले से राहत मिली है। शमशुल हक ने सीबीआई की जांच पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि मामले में राजा भैया और गुलशन यादव मुख्य साजिशकर्ता थे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, खुखुन्दू(देवरिया)। हिन्दुस्तान टीमThu, 10 Oct 2024 05:51 AM
share Share

जियाउल हक हत्याकांड में सभी 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर उनके पिता शमशुल हक और मां हाजरा खातून ने कहा कि उन्हें फैसले से राहत मिली है। फैसला देर से जरूर आया लेकिन सही आया है। हमारा एक बेटा गया तो उनके 10 लोगों को सजा हुई। अच्छा होता कि मामले में कुछ पहले फैसला आ गया होता तो उनके दिल को और तसल्ली मिली होती।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शमशुल हक ने सीबीआई की जांच पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि मामले में राजा भैया और गुलशन यादव मुख्य साजिशकर्ता थे। जांच में उन्हें क्लीनचिट दे दी गई। सीबीआई ने ठीक से काम किया होता तो आज उन्हें भी सजा मिलती। शमशुल हक का कहना था कि जबसे बेटे की पोस्टिंग प्रतापगढ़ में हुई थी तभी से राजा भैया इस बात को लेकर खार खाए हुए थे कि उनके दरबार में उनका बेटा नहीं जाता है। बेटे ने उन्हें बताया था कि एक मामले में राजा भैया ने अपने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए उससे कहा था। जिआउल ने उनकी नहीं सुनी थी। इसके बाद उनके बेटे की हत्या की साजिश रच दी गई।

खुखुंदू थाना क्षेत्र स्थित जुआफर गांव के रहने वाले शमशुल हक 80 की उम्र पार कर चुके हैं। उनकी पत्नी हाजरा खातून 78 साल की हैं। बुधवार को दोनों सुबह से ही सीबीआई कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे। शाम तकरीबन 6 बजे उन्हें जैसे ही सीबीआई की विशेष कोर्ट के फैसले की जानकारी उन्हें हुई उनकी आँखे भर आईं। वहां मौजूद मीडियाकर्मी उनके पास पहुंचे तो भरे गले से जिआउलहक के पिता शमशुल हक ने कहा कि अब जाकर न्याय हुआ है। हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। हत्यारों ने मेरा सब कुछ छीन लिया। अब किसी को खोने का क्या दर्द होता है उनके भी परिवार को पता चलेगा। मां हाजरा खातून ने कहा कि अब उन्हें तकलीफ होगी। जिन्हें सजा हुई है अब उनके माता-पिता भी रोएंगे।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement