Rajasthan
दौसा में बोरवेल में गिरी नीरू को 17 घंटे बाद बाहर निकाला, NDRF की ये तरफ काम कर गई

राजस्थान के दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में करीब 17 घंटे से फंसी 2 साल की मासूम को एनडीआरएफ ने सुरंग खोदकर बचा लिया है। बुधवार शाम 5 बजे गड्ढे में गिरी बच्ची को गुरुवार सुबह करीब 10.10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ ने सुरंग बनाई।