Connect with us

Madhya Pradesh

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दादागिरी; बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारी, पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

Published

on

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दादागिरी; बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारी, पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे का पुलिसकर्मियों से अभद्रता का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे का पुलिस से बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस दौरान मंत्री पुत्र ने पुलिस कर्मियों को पिता की धौंस देते हुए उन्हें वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री का बेटा और उसके साथी जबलपुर में पुलिस से भिड़ते दिख रहे हैं। इस दौरान जब पुलिस ने मंत्री पुत्र को रोकने की कोशिश की तो मंत्री पुत्र ने उनसे धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें धमकाया।

पंचायत मंत्री के बेटे प्रबल पटेल का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 9 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। जब प्रबल अपने एक दोस्त के साथ बिना नंबर की कार से लेबर चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान प्रबल की कार ने वहां से गुजर रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिस पर मेडिकल कॉलेज के बुजुर्ग डॉक्टर और उनकी पत्नी सवार थीं।

टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग डॉक्टर ने प्रबल पटेल को भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज कार चलाने को लेकर टोका, इसी बात पर मंत्री पुत्र को गुस्सा आ गया और वह कार से उतरकर डॉक्टर से विवाद करने लगा। इसी दौरान प्रबल ने बुजुर्ग दंपति से बदसलूकी की, जिससे कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हंगामा बढ़ता देख यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सतीश झारिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराने लगे। इस दौरान प्रबल ने झारिया के साथ अभद्रता की और उन्हें धमकाते हुए कहा- ‘जानते हो मैं कौन हूं, मेरे पापा मंत्री हैं’। इसी के साथ उसने पुलिस से धक्का- मुक्की की और थाना प्रभारी को वर्दी उतारने की धमकी दे डाली।

मामला बढ़ता देख मंत्री पुत्र ने रुआब दिखाते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों को फोन कर दिया, जिसके बाद मामला तुरंत शांत हो गया। हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।

इस बारे में एसआई सतीश झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबल पटेल बिना नंबर की कार चला रहा था। उसकी गाड़ी लेबर चौक पर एक डॉक्टर की गाड़ी से टकरा गई थी। जिससे कि उस पर सवार बुजुर्ग महिला को चोट लग गई थी। प्रबल को समझाया तो वह अपने पिता के नाम का रसूख दिखाने लगा। पुलिस अधिकारियों ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो प्रबल और उसके साथी उनसे भिड़ गए। एक पुलिसकर्मी ने जब रोकने की कोशिश की तो प्रबल ने उससे धक्का-मुक्की कर दी।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की थी। महिला एसडीओपी और टीआई का घर जलाने की धमकी दी गई थी जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी। आदित्य की हरकत पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि एक अच्छे खानदानी परिवार का नौजवान ऐसा काम करता है तो परिवार के सदस्यों को उसे समझाना चाहिए। हालांकि दिग्विजय सिंह ने शनिवार को इस घटना को बहुत छोटी बताते हुए कहा था कि वह जा रहा था, प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया था। उसे जानकारी नहीं थी। पुलिस अपना काम कर रही है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement