Connect with us

Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ इन जिलों में होगी बारिश, कब तक मौसम की यह आंखमिचौली?

Published

on

मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ इन जिलों में होगी बारिश, कब तक मौसम की यह आंखमिचौली?


मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम की यह आंखमिचौली कब तक देखी जाएगी? पढ़ें यह रिपोर्ट…

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल यानी 15 अक्टूबर को भी मौसम खराब रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगौन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज रफ्तार हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर झमाझम बारिश भी देखी जा सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि सूबे के कुछ हिस्सों में 15 अक्टूबर को भी मौसम खराब रह सकता है। IMD ने 15 अक्टूबर को रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगौन, सिहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला और अनूपपुर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। इसके बाद 16 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

बीते 24 घंटे की बात करें तो ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर जबकि भोपाल, इंदौर नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश देखी गई। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जै, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, उमरया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुना, अनूपपुर जिलों के अलग अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चली।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement