Connect with us

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में गणेश पंडाल के तेज म्यूजिक से परेशान शख्स ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया खुलासा

Published

on

छत्तीसगढ़ में गणेश पंडाल के तेज म्यूजिक से परेशान शख्स ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया खुलासा


छत्तीसगढ़ में गणेश पंडाल में बज रहे तेज म्यूजिक को लेकर वाद-विवाद हुआ और बात बढ़ती ही चली गई। पुलिस ने मामले को रफा-दफा किया मगर बात नहीं बनी। दूसरे दिन शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट भी छोड़ा।

छत्तीसगढ़ में गणेश पंडाल के तेज म्यूजिक से परेशान शख्स ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया खुलासा
Ratan Gupta भाषा, दुर्गMon, 16 Sep 2024 07:27 AM
share Share

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड की वजह है गणेश पंडाल में बजने वाला म्यूजिक। दरअसल पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इलाके में रहने वाले धन्नु लाल साहू को गणेश पंडाल में बज रहे तेज आवाज वाले म्यूजिक से आपत्ती थी। उन्होंने इसे लेकर पंडाल के आयोजकों से शिकायत की तो बात खिच गई और वाद-विवाद होने लगा। इसके बाद पुलिस ने समझाया और दोनो तरफ के लोगों को शांत कराया, लेकिन सवेरे पता चला कि धन्नु ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।

दिल की बीमारी, रोकने के बावजूद बजाया तेज म्यूजिक

धन्नू लाल साहू और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं। शनिवार रात अपने घर के करीब गणेश पंडाल में बज रहे स्पीकर की तेज आवाज पर आपत्ति जताई थी। साहू ने पंडाल समिति को बताया भी था कि उन्हें दिल से जुड़ी बीमारी है। इसके बावजूद लोगों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया औरउन्हें नजरअंदाज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जब पूजा पंडाल समिति ने साहू की बात पर ध्यान नहीं दिया तब उन्होंने आपातकालीन पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे।

मामला पहुंचा थाने, फिर आई आत्महत्या की खबर

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंडाल समिति को साउंड सिस्टम बंद करने का निर्देश दिया और दोनों पक्षों को शांत करने के बाद वहां से चले गए। इधर दोनों तरफ के लोगों के बीच विवाद फिर भी जारी रहा। मामला शांत ना होते देख दोनों तरफ के लोग पुलिस थाने पहुंच गए। मगर वहां दोनों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई। इसके बाद फिर सब घर चले गए। मगर फिर कुछ ऐसा घट गया जिसकी किसी ने सोची भी नहीं थी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सुबह जानकारी मिली कि साहू ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या- पास में मिला सुसाइड नोट

पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को एक कमरे से फंदे से लटकता हुआ बरामद किया।पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। कथित तौर पर इस पत्र को साहू द्वारा लिखा हुआ बताया जा रहा है। पत्र में साहू ने संबंधित पंडाल समिति के सदस्य गोल्डी वर्मा पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement