Uttarakhand
Heavy Rain Alert उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में बाढ़ का खतरा!

Heavy Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (शनिवार) भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, अन्य जिलों में भी तेज गर्जना के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश हो सकती है। आगामी सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज बारिश के दौर बने रहने की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा भी बढ़ा है। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले 24 घंटे के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।