Connect with us

Rajasthan

महिला डॉक्टर को 24 घंटे तक किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, 6 लाख रुपये ठग लिए

Published

on

महिला डॉक्टर को 24 घंटे तक किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, 6 लाख रुपये ठग लिए


राजस्थान में साइबर ठगों ने एक बार फिर निशाना बनाया है। जोधपुर में एक महिला डाॅक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने डॉक्टर को 24 घंटे तक वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट रखा। रुपए गंवाने के बाद डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने फोन बंद कर दिया और साइबर हेल्प लाइन 1930 पर इसकी सूचना दी। बाद में कुड़ी भगातासनी थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी। बदमाशों ने महिला डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग से अनाधिकृत राशि खाते में जमा होने का डर दिखाकर सीबीआई जांच होने का कहकर ठगी की है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर में डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए ठगने का यह तीसरा मामला है। तीनों ही मामलों में बदमाशों ने प्रोफेशनल महिलाओं को अपना निशाना बनाया है।

थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के अनुसार व्यास डेंटल कॉलेज के स्टाफ क्वाटर्स में निवासरत मूलतः सिरसी रोड जयपुर निवासी डॉ. नम्रता माथुर के पास 20 सितंबर की शाम वीडियो कॉल आया, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने अपना नाम विजय खन्ना बतायाय़ उसने कहा कि आपके नाम का एक खाता कैनरा बैंक मुंबई में खोला गया, जिसमें अनाधिकृत रूप से राशि आई है। उसने डॉक्टर को वाट्सएप्प पर नरेश गोयल मनी लॉड्रिंग केस के दस्तावेज की दो कॉपी भेजी, जिसमे लिखा था कुल 247 एटीएम कार्ड बरामद हुए जो अलग अलग कार्ड हॉल्डर के नाम के हैं और सीबीआई इसकी जांच कर रही है। यह जांच आकाश कुलकर्णी द्वारा निर्मित की गई है।

बदमाशों ने सर्विलांस रूल्स एंड रेगुलेशन का पीडीएफ भेजकर डॉक्टर को बताया कि वो नियमानुसार आपको सर्विलांस पर रख रहे हैं। वाट्सएप्प वीडियो कॉल ऑन रखने और किसी से बात नहीं करने का कहा। यदि किसी से बात करना है तो वाट्सएप्प कॉल ऑन करके बात करनी है। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि पूरी रात वीडियो कॉल ऑन करके ही रेस्ट करें। यह भी कहा कि आपको 24 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement