Punjab
Election Commission in action after announcement of election date officers changed in Punjab
ऐप पर पढ़ें
निर्वाचन आयोग ने जालंधर में नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को जालंधर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया है। आईएएएस अधिकारी विशेष सारंगल को गुरदासपुर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया है। यह जानकारी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने दी। उन्होंने बताया कि जगदाले नीलांबरी विजय को रोपड़ रेंज का डीआइजी और राकेश कुमार कौशल को डीआइजी बॉर्डर रेंज नियुक्त किया गया है।
दो दिन पहले हटाने के दिए थे आदेश
दो दिन पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक शिकायत के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल सहित रोपड़ रेंज के एडीजीपी जसकरन सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी नरिन्दर भार्गव को भी हटाने के निर्देश दिए गए थे। इन दोनों अधिकारियों को भी मौजूदा जिलों से बाहर लगाने के लिए कहा गया था और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि नई तैनाती वाले जिले मौजूदा तैनाती वाले जिले या लोकसभा सीट के अधीन न आते हों। उक्त दोनों अधिकारी क्रमवार अप्रैल और जून 2024 में सेवामुक्त हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर की नियुक्ति के लिए 3 अधिकारियों का पैनल मांगा था।
पंजाब में 205 वोटरों की उम्र 120 साल से ज्यादा
पंजाब में 100 से 119 साल की उम्र तक के 5004 वोटर हैं, जबकि 205 वोटरों की उम्र 120 साल से ज्यादा है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85 साल से ज्यादा की उम्र वाले सभी वोटर अपने घर से ही वोट डाल सकते हैं और इस मकसद के लिए पहले ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों-कम-डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सिबिन सी. ने बताया कि 1 मार्च 2024 तक 100 से 109 साल की उम्र वाले 1917 पुरुष और 2928 महिला वोटर हैं।
इसी तरह 110 से 119 साल तक के 59 पुरुष और 100 महिला वोटर हैं। इस तरह 100 से 119 साल की उम्र तक के कुल वोटरों की संख्या 5004 बनती है। इसी तरह 120 साल से अधिक उम्र वाले 205 वोटरों में से 122 पुरुष और 83 महिला वोटर हैं। 120 साल से अधिक उम्र वाले सबसे ज्यादा 77 पुरुष और 34 महिलाएं लुधियाना जिले में और इसके बाद 24 पुरुष और 25 महिलाएं फिरोजपुर जिले में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च, 2024 तक राज्य में कुल 4 लाख 89 हजार 631 वोटर 18-19 साल उम्र वर्ग के हैं। इनमें 16 ट्रांसजैंडर वोटर भी शामिल हैं। जबकि 2 लाख 93 हजार 100 वोटर लड़के और 1 लाख 96 हजार 515 वोटर लड़कियां हैं।
कालेधन, हवाला कैश के इस्तेमाल को रोकने के लिए टोल फ्री नंबर जारी
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में कालेधन, हवाला कैश के इस्तेमाल को रोकने के लिए आयकर विभाग को नोडल विभाग के रूप में जिम्मेदारी दी है। चुनाव आयोग ने खर्चा निगरानी में आयकर विभाग की भूमिका निर्धारित की है। आयकर विभाग ने अपने चंडीगढ़ कार्यालय में 24 घंटे सातो दिन कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम कमरा नंबर जी-2, ग्राउंड फ्लोर, आय कर भवन सेक्टर-17 ई चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री नंबर 18001802141 और व्हाट्सएप नंबर 7589166713 है। यह कंट्रोल रूम चुनाव में कालाधन, हवाला, कैश हैंडलिंग आदि से जुड़ी शिकायतें सुनेगा।
रिपोर्ट: मोनी देवी