Uttar Pradesh
रिटायर IAS मोहिन्दर सिंह पर और कसा ED का शिकंजा, स्मारक घोटाले में मिला नोटिस
Retired IAS Mohinder Singh: नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े में फंसे रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह की मुसीबत और बढ़ने जा रही है। अब ईडी ने बसपा सरकार में ही हुए 1400 करोड़ के स्मारक घोटाले में मोहिन्दर सिंह (तत्कालीन प्रमुख सचिव आवास) को नोटिस भेजकर 16 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने इनके अलावा राजकीय निर्माण निगम के तत्कालीन एमडी सीपी सिंह, निदेशक खनन रामबोध मौर्य और मार्बल इनग्रेवर्स के निदेशक आदित्य अग्रवाल को भी नोटिस भेजा है।
ईडी मोहिन्दर सिंह को नोएडा प्राधिरकण के फर्जीवाड़े में दो बार नोटिस देकर बुला चुकी है। पांच अक्तूबर को मोहिन्दर सिंह ने अपनी तबियत खराब बताकर दो सप्ताह का समय मांगा था। स्मारक घोटाले में विजिलेंस भी जांच कर रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक मार्बल कारोबारी आदित्य अग्रवाल को 15, पूर्व एमडी सीपी सिंह को 17 और निदेशक खनन रामबोध मौर्य को 18 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। विजिलेंस इससे पहले स्मारक घोटाले में सीपी सिंह समेत कई लोगों के यहां छापे मार चुकी है। विजिलेंस ने जनवरी, 2014 में स्मारक घोटाले में एफआईआर दर्ज की थी।
नोएडा प्राधिकरण फर्जीवाड़े में ईडी ने छापा मारा था
मोहिन्दर सिंह की चंडीगढ़ स्थित कोठी में ईडी ने पिछले महीने छापा मारा था। जब इनके यहां से पांच करोड़ की कीमत के सॉलीटेयर डायमंड समेत सात करोड़ के हीरे मिले थे। इससे पहले मोहिन्दर सिंह सख्ती बढ़ने पर आस्ट्रेलिया चले गए थे। वहां से लौटने के कुछ समय बाद ही ईडी ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी थी। छापे में उनके यहां से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति के दस्तावेज भी मिले थे। ईडी अभी इस मामले में जांच कर ही रही है।
विजिलेंस ने भी सात को बुलाया था मोहिन्दर को
मोहिन्दर सिंह इस समय सब तरफ से घिर गए हैं। अरबों रुपये के सुपर टेक घोटाले में विजिलेंस ने मोहिन्दर सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस दी थी। नोटिस में उन्हें सात अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन वह इसमें भी नहीं आए थे। विजिलेंस को भी उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक मोहिन्दर सिंह से तीन मामलों में पूछताछ की जानी है।