Connect with us

Chhattisgarh

लड़की ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो, पुलिस अधिकारी से जमीन को लेकर लालच भरी बातें; VIDEO

Published

on

लड़की ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो, पुलिस अधिकारी से जमीन को लेकर लालच भरी बातें; VIDEO


देशभर में साइबर ठगी के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर बगैर मेहनत के पैसे कमाने का लालच देकर ये ठग जालसाजी करते हैं। ये उन लोगों को टारगेट करते हैं जिन्हें इंटरनेट और ऑनलाइन लेनदेन के बारे में कम जानकारी है। लेकिन कई जानकार भी इनकी बातों में फंस जाते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ठगी करने वाली एक लड़की पुलिस अधिकारी से जमीन को लेकर लालच भरी बातें कर रही है। दरअसल, पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले कुछ आरोपियों को पकड़ा और उनसे फ्रॉड करने का तरीका पूछा।

लड़की ने दिखाया ठगी का लाइव डेमो

वायरल हो रहा वीडियो डीएसपी अंजलि कटारिया ने एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी कहते हैं, ‘फोन लगाओ… जैसे बात करती थी, लोगों को पता चलेगा तभी लोग बच पाएंगे।’ इसके बाद लड़की ठगी का लाइव डेमो दिखाने लगती है। वह फोन पर पुलिस अधिकारी से कहती है, ‘हेलो सर, गुड मॉर्निंग। मैं एयरटेल कंपनी से बात कर रही हूं, क्या आपके पास कोई खाली जमीन है जिसे आप किराए पर देना चाहते है?’

जमीन को लेकर लालच भरी बातें

पुलिस अधिकारी ने लड़की का सवाल सुनकर कहा, ‘मैं तो किसान हूं मैम, मेरे पास तो काफी जमीन है।’ इसपर लड़की कहती है, ‘क्या आप कोई जमीन देना चाहेंगे जिसपर टावर लगाया जा सके।’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इससे मुझे क्या फायदा होगा?’ लड़की ने कहा, ‘सर इससे आपको तीन फायदे मिलेंगे… हर महीने आपको 12 हजार रुपए किराया दिया जाएगा। दूसरा, आपके परिवार के किसी सदस्य को टावर ऑपरेट करने के लिए नौकरी दी जाएगी। साथ में आपको 15 लाख रुपए एडवांस दिए जाएंगे।’ इसके बाद ठगी करने वाली लड़की पुलिस अधिकारी को जमीन किराए पर देने का तरीका बताने लगती है। नीचे देखिए वीडियो…

डीएसपी अंजलि कटारिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर अपराधियों को पकड़कर लाइव प्रदर्शन किया है कि साइबर फ्रॉड को कैसे अंजाम दिया जाता है। आप भी देखिए और समझिए कि फ्रॉड कैसे होता है। साइबर-क्राइम से बचाव का अचूक तरीका है जागरूकता। सिर्फ जागरूकता।’ वहीं इस वीडियो पर कई लोगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस और पुलिस अधिकारी की सराहना की है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement