Delhi
क़रोलबाग में सीएम धामी ने भाजपा के पक्ष में किया जोरदार प्रचार, जनसैलाब से गूंज उठी सड़कें…
![क़रोलबाग में सीएम धामी ने भाजपा के पक्ष में किया जोरदार प्रचार, जनसैलाब से गूंज उठी सड़कें… क़रोलबाग में सीएम धामी ने भाजपा के पक्ष में किया जोरदार प्रचार, जनसैलाब से गूंज उठी सड़कें…](https://dailybharattv.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0032-scaled.jpg)
दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क़रोलबाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के पक्ष में आयोजित रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर दावा किया कि इस बार दिल्ली में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है।
सीएम धामी ने कहा, “क़रोलबाग में जनता का उत्साह और समर्थन यह साफ़ संकेत दे रहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली का विकास न केवल तेज़ होगा, बल्कि यहां के हालात में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।”
सीएम धामी ने दिल्ली की जनता से यह भी अपील की कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने वादों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली की जनता अब AAP के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। अब जनता जान चुकी है कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो अपने संकल्पों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करती है और विकास को प्राथमिकता देती है।”
उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली का विकास अब और तेज़ होगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां के हर क्षेत्र में बदलाव आएगा, और हम मिलकर दिल्ली को एक बेहतर और समृद्ध भविष्य देंगे।”
सीएम धामी ने पूरी तरह से विश्वास जताया कि 5 फरवरी को दिल्ली की जनता भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी, जिससे दिल्ली में विकास का कमल खिल सकेगा और एक नया, बेहतर बदलाव संभव होगा।
#DelhiElection2025 #BJPForDelhi #PushkarSinghDhami #KarolBagh #DushyantKumarGautam #AAPVsBJP #DelhiVikas #ElectionCampaign #DelhiVotes