Delhi
खुद को बताया भाजपा विधायक का प्रतिनिधि, नोएडा में महिला अधिकारी को देने लगा धमकी
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक शख्स ने खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक का प्रतिनिधि बताया। इसके बाद वह बिजली विभाग की एक महिला अधिकारी को धमकी देने लगा। अधिकारी ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं जब भाजपा विधायक से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि वह किसी दिनेश कुमार को जानते ही नहीं हैं।
खुद को बताया भाजपा विधायक का प्रतिनिधि
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के विधायक का प्रतिनिधि बनकर गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग का ठेका हासिल करने के लिए विभाग की अधिशासी अभियंता को धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ठेका हासिल करने के लिए धमकी
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, प्रखंड गौतमबुद्ध नगर, पूनम यादव ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर की शाम दिनेश कुमार नामक व्यक्ति उनके कार्यालय पहुचा और उसने खुद को भाजपा विधायक तेजपाल नागर का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि विधायक जी ने मेसर्स निशु इंटरप्राइजेज के नाम से निविदा खोलने के लिए कहा है। महिला अधिकारी ने बताया कि दिनेश कुमार ने उन्हें धमकी दी कि अगर निविदा नहीं खोली गई तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
अधिशासी अभियंता के अनुसार, आरोपी ने उनके कार्यालय में भय का माहौल पैदा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में दादरी के ब्रह्मपुरी निवासी कुमार तथा निशु इंटरप्राइजेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या बोले भाजपा विधायक
वहीं, इस बाबत पूछने पर भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि उनका दिनेश नामक किसी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं और वह उनका प्रतिनिधि भी नहीं है।