Uttar Pradesh
25 OTT एप्स और वेबसाइट्स पर बैन, Ullu और ALTT भी शामिल

मंत्रालय को जानकारी मिली कि ये 25 ऐप्स और वेबसाइट्स आपत्तिजनक विज्ञापन और अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रही थीं, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन था। इसके बाद मंत्रालय ने इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए देशभर में एक्सेस ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया।
नई दिल्ली: भारत सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को देशभर में बैन कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स की सार्वजनिक पहुंच रोकने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देश जारी कर दिए हैं। यानी अब इन ऐप्स और वेबसाइट्स तक भारत में कोई भी यूज़र एक्सेस नहीं कर सकेगा।
क्यों हुई ये कार्रवाई?
सरकारी जांच में यह सामने आया कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अश्लील वीडियो, आपत्तिजनक विज्ञापन और अन्य अनैतिक सामग्री का प्रसारण कर रहे थे, जो कई भारतीय कानूनों का सीधा उल्लंघन है। इन प्लेटफॉर्म्स पर परोसी जा रही सामग्री समाज के नैतिक मूल्यों और डिजिटल आचार संहिता के खिलाफ पाई गई। इसके बाद मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को देशभर में ब्लॉक करने का आदेश दिया।
बैन किए गए 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स की पूरी लिस्ट:
-
ULLU
-
ALTT
-
Big Shots App
-
Jalva App
-
Wow Entertainment
-
Look Entertainment
-
Hitprime
-
Feneo
-
ShowX
-
Sol Talkies
-
Kangan App
-
Bull App
-
Adda TV
-
HotX VIP
-
Desiflix
-
Boomex
-
Navarasa Lite
-
Gulab App
-
Fugi
-
Mojflix
-
Hulchul App
-
MoodX
-
NeonX VIP
-
Triflicks
-
Prime Play
सरकार के इस फैसले को ऑनलाइन सामग्री की गुणवत्ता बनाए रखने और युवाओं को अश्लीलता से बचाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। वहीं, मंत्रालय ने यह भी संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।