Uttar Pradesh
एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में की पेश, 21 दिसंबर को आएगा फैसला।
वाराणसी – ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोमवार को जिला जज की अदालत में सीलबंद लिफाफे में पेश की। इससे पहले ही मुस्लिम पक्ष ने इसे लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।
विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट की कॉपी दिए जाने का अनुरोध किया। कहा सुप्रीम कोर्ट ने कभी यह नहीं कहा सील बंद रिपोर्ट पेश किया जाए, जबकि अंजमुन ने रिपोर्ट लीक नहीं करने का अनुरोध किया। वहीं जिला जज ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का आदेश देखने के बाद 21 दिसंबर को इस संबंध में आदेश पारित करेंगे।
रिपोर्ट पेश करने से पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में आवेदन देकर मांग की थी। कहा था कि वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में एएसआई पेश करे। कहा है कि बगैर हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए।
बीते 11 दिसंबर को एएसआई की ओर से कहा गया था कि सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट अविनाश मोहंती का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ने और तबीयत खराब होने की वजह से वह अदालत में पेश होकर रिपोर्ट दाखिल कर पाने में असमर्थ हैं। इसलिए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय और दिया जाए। इस पर जिला जज की अदालत ने एक हफ्ते की मोहलत और देते हुए रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 18 दिसंबर की तिथि नियत की थी।