Uttarakhand
उत्तराखंड की सड़कों पर महिला सारथी की नई पहल, देहरादून में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट।
देहरादून – उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही ओला-उबर की तर्ज पर महिला चालकों द्वारा संचालित वाहन नजर आएंगे। राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के तहत एक नई पहल लेकर आ रही है, जिसके तहत “महिला सारथी” परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही देहरादून जिले में शुरू होगा।
महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि इस परियोजना में प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हैं। उन्हें ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी जारी किए जाएंगे।
इस योजना के तहत, लाभार्थी महिलाओं को कोई भी खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। महिला चालकों के लिए एक प्रोफेशनल मोबाइल एप भी बनाया जाएगा, जिसका यूजर इंटरफेस ओला-उबर जैसे कामर्शियल कंपनियों के एप जैसा होगा।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से, इन वाहनों में कई फीचर्स जोड़े जाएंगे, जैसे जीपीएस ट्रैकिंग, जिससे महिला चालक और सवारी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अगर किसी को सुरक्षा से जुड़ी समस्या होती है, तो तुरंत मदद मिल सकेगी। पुलिस और परिवहन विभाग भी इस योजना में शामिल हैं, और जल्द ही इन विभागों के अधिकारियों के साथ एक प्रेजेंटेशन किया जाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के लिए देहरादून में पहले ही महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह योजना राज्य में महिला सशक्तीकरण को एक नई दिशा देने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी।
#WomenEmpowerment #Uttarakhand #WomenDrivers #SafetyFirst #WomenSarthi #Dehradun #WomenInTransport #EmpowerWomen #CSR #NirbhayaScheme #GPSTracking #UttarakhandNews #DrivingTraining