Connect with us

Delhi

DDA notice for demolishing houses of Hindu refugees aap alleged LG vinai kumar saxena is responsible – हिंदू शरणार्थियों पर रार, AAP बोली

Published

on

DDA notice for demolishing houses of Hindu refugees aap alleged LG vinai kumar saxena is responsible – हिंदू शरणार्थियों पर रार, AAP बोली


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में हिंदू शरणार्थियों को लेकर AAP औऱ एलजी के बीच ठनती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एलजी के अंडर आने वाली DDA ने मजनू के टीला इलाके में रहने वाले हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर नोटिस जारी किया है। AAP ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली डीडीए दिल्ली में गरीबों को उजाड़ रही है। हिंदू शरणार्थियों को उजाड़ने की साजिश एलजी ने की थी। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आऱोप लगाया है कि एलजी और बीजेपी पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के घरों को तोड़वा रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली के अंदर गरीबों को उजाड़ने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इस बात को लेकर दिल्ली विधानसभा में भी चर्चा हुई थी। केंद्र सरकार की एजेंसी डीडीए हो या एलएनडीए हो, रेलवे हो या भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग हो इन सभी केंद्र सरकार की एजेंसियों ने लाखों लोगों को उडाड़ने का काम किया। ये सीधा दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अंडर आते हैं।’

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘अभी तक लाखों लोग बेघर हुए। जितना शोर मचना चाहिए था उन गरीब लोगों के लिए उतना नहीं मचा। पिछले 13 साल से दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के घरों पर कार्रवाई के लिए अब नोटिस दिया गया है। सैकड़ों हिंदू शरणार्थियों का परिवार मजनू का टीला के पास अपने छोटे-छोटे झुग्गियों को बना कर रह रहा है। बुधवार को डीडीए ने इन सबको नोटिस दिया है और कहा है कि वो अपना सारा सामान पैक कर लें। 7 और 8 मार्च को उनकी झुग्गियों को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया जाएगा।’ 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब एनजीटी के अंदर मुकदमा चला था तब भी डीडीए ने इन हिंदू शरणार्थियों का पक्ष नहीं लिया था अगर लिया हो तो दिखाएं। ये बेचारे वो लोग हैं जो किसी तरह पाकिस्तान से अपनी जान बचा कर भारत आए हैं। साल 2011 में यह लोग आए और उन्होंने हिन्दुस्तान में शरण ली और ये उसी समय से शरण में हैं लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द है।

सौरभ भारद्वाज ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘मैं एलजी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह बातें आपके संज्ञान में नहीं हैं? अगर यह आपके संज्ञान में नहीं है तो आज ही डीडीए के चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर दीजिए। एलजी डीडीए के चेयरमैन हैं। आप अगर उनको बेघर कर देंगे तो कहां जाएंगे वो? क्या दूसरे के विभाग की जांच करने वाले एलजी यह बताएंगे कि उनके विभाग डीडीए में क्या चल रहा है? अपने विभाग की खबर नहीं दूसरे के विभाग की जांच कर रहे हैं। एलजी जवाब दें कि क्यों इन हिंदुओं को उजाड़ने की साजिश की गई?’

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement