जोशीमठ के हेलंग में टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की एचसीसी कंपनी के डैम साइट के ऊपर अचानक पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। उस समय साइट पर करीब 200 मजदूर काम कर रहे थे। कुछ मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी जानमाल के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। जोशीमठ तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। लगातार बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं।