Uttarakhand
हिंदू अध्ययन में नई पहल, दून विश्वविद्यालय में खुलेगा देश का दूसरा बड़ा केंद्र!

देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय ज्ञान परंपरा और दर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दून विश्वविद्यालय में जल्द ही हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना की जाएगी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बाद यह देश का दूसरा बड़ा केंद्र होगा, जहां वेद, पुराण, भारतीय दर्शन और सनातन परंपराओं का गहन अध्ययन कराया जाएगा।
भारतीय परंपराओं का केंद्र बनेगा दून विश्वविद्यालय
इस केंद्र में 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें तत्व विमर्श, धर्म-कर्म विमर्श, वाद परंपरा, रामायण और महाभारत जैसे विषय शामिल होंगे। शिक्षा विभाग इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्थापित किया जाएगा।
हिंदू दर्शन को मिलेगा नया मंच
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र की स्थापना की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र भारतीय अध्यात्म, दर्शन और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने व युवाओं में नैतिक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करेगा।
सनातन संस्कृति से होंगे छात्र रूबरू
इस केंद्र के माध्यम से छात्र सरल भाषा में वेद, सनातन परंपरा और हिंदू रीति-रिवाजों को समझ सकेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय को “सेंटर फॉर एक्सीलेंस” के रूप में विकसित करने के प्रयास भी तेज़ किए जा रहे हैं।