Connect with us

Uttarakhand

हल्द्वानी में खेल और आपदा प्रबंधन पर फोकस, CM धामी ने एशियाई कैडेट कप का उद्घाटन कर ली समीक्षा बैठक l

Published

on

हल्द्वानी में खेल और आपदा प्रबंधन पर फोकस, CM धामी ने एशियाई कैडेट कप का उद्घाटन कर ली समीक्षा बैठक l


हल्द्वानी: हल्द्वानी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेलों का गवाह बना है। राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद अब यहां एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। चार दिवसीय यह प्रतियोगिता 19 से 22 सितंबर तक हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तलवारबाजी भारत की पारंपरिक खेल रही है, जिसका उल्लेख शास्त्रों से लेकर झांसी की रानी जैसी वीरांगनाओं तक में मिलता है। उन्होंने कहा कि आज फेंसिंग अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहा है और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। CM धामी ने बताया कि सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में नई पहचान दी है।

इस प्रतियोगिता में कुल 17 देशों से 190 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में 13 महिला और 33 पुरुष प्रतिभागी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भारत के अलावा मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।

वहीं, उत्तराखंड में मौजूदा आपदा की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक भी की। बैठक में उन्होंने आपदा से हुई क्षति, विद्युत, पेयजल और मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली। सीएम ने निर्देश दिए कि हालात पर सतत नजर रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति में नुकसान से बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement