Uttarakhand
स्पीड पोस्ट हुआ महंगा! डाक विभाग ने बढ़ाए रेट, आज से लागू

हल्द्वानी: डाक विभाग ने एक अक्टूबर 2025 से बड़ा बदलाव करते हुए वर्षों पुरानी रजिस्ट्री सेवा को बंद कर दिया है। अब ग्राहक अपने दस्तावेज और पार्सल को केवल स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेज सकेंगे। इस नई व्यवस्था के तहत नई दरें लागू कर दी गई हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
नैनीताल मंडल के सभी डाकघरों में अब रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में समाहित कर दिया गया है। डाक विभाग का कहना है कि यह कदम डाक सेवाओं को तेज, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए उठाया गया है। हालांकि, स्पीड पोस्ट को रजिस्टर्ड कराने के लिए अब 5 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
डाक विभाग के मुताबिक इस नई व्यवस्था के तहत ग्राहकों को ओटीपी आधारित सुरक्षित डिलीवरी की सुविधा भी दी जाएगी। यानी अब रिसीवर को पार्सल तभी मिलेगा जब वह सही ओटीपी दिखाएगा। इस सुविधा को ‘वेल्यू एडेड सर्विस’ नाम दिया गया है।
नई स्पीड पोस्ट दरें (1 अक्टूबर से लागू)
स्थानीय (50 ग्राम तक) 15-19
स्थानीय (51-250 ग्राम) 25-24
स्थानीय (251-500 ग्राम) 30-28
वन इंडिया वन रेट (50 ग्राम) 35-47
200 किमी तक (51-250 ग्राम) 35-59
नोट: इन दरों में GST अलग से देनी होगी।
छात्रों को नवंबर से छूट
डाक विभाग ने जानकारी दी कि 1 नवंबर से छात्रों को 10% की छूट दी जाएगी….जिससे उन्हें राहत मिल सकेगी।
प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने कहा कि यह फैसला ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लिया गया है। रजिस्ट्री सेवा को स्पीड पोस्ट में मिलाकर ट्रैकिंग, सुरक्षित डिलीवरी और तेज पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ओटीपी आधारित डिलीवरी से गलत हाथों में सामान जाने की संभावना भी खत्म होगी।
इस बदलाव के बाद अब जरूरी कागजात या पार्सल भेजने के लिए लोगों को सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही सहारा लेना होगा। वहीं थोड़ी अतिरिक्त लागत के बदले बेहतर, सुरक्षित और तेज सेवा मिलने का दावा किया गया है।