Uttarakhand
सोशल मीडिया पर छाया #UttarakhandNiveshUtsav, एक्स पर बना नंबर-1 ट्रेंड, सीएम धामी को दी बधाइयां

उत्तराखंड: उत्तराखंड ने जब ₹1 लाख करोड़ के निवेश को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा, तो रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का भव्य आयोजन हुआ। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न सिर्फ प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी गूंज सुनाई दी। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर #UttarakhandNiveshUtsav दिनभर देशभर में नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा।
देशभर के निवेशकों, उद्योगपतियों और आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंडवासियों को इस बड़ी सफलता पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सीएम धामी को “कुशल प्रशासक” बताते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व उपलब्धि उनके निर्णायक नेतृत्व, पारदर्शी कार्यशैली और विकासशील सोच का परिणाम है।
टिप्पणियों में यह भी सामने आया कि मुख्यमंत्री धामी के मजबूत विजन के कारण आज उत्तराखंड तेजी से निवेश, नवाचार और रोजगार का केंद्र बन रहा है।
वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान ₹3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुए थे। मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्तिगत रूप से देश-विदेश में रोड शो आयोजित कर निवेशकों से संवाद किया और उत्तराखंड को एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्हीं प्रयासों की परिणति है कि अब तक ₹1 लाख करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।
इस निवेश से प्रदेश में 81,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। यह उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार है, जब निवेश करारों का 33% से अधिक भाग व्यावहारिक रूप से लागू हुआ है।
इस बड़ी सफलता ने उत्तराखंड को देश के निवेश मानचित्र पर एक सशक्त, सक्रिय और भरोसेमंद राज्य के रूप में स्थापित कर दिया है।