Connect with us

Uttarakhand

लौह पुरूष की जयंती पर उत्तराखंड के DGP ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

Published

on

लौह पुरूष की जयंती पर उत्तराखंड के DGP ने दिलाई एकता और अखंडता की शपथ


SHAPATH

देहरादून :  देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखंडता व देश की सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई।

लौह पुरूष की जयंती पर DGP ने दिलाई शपथ

पुलिस महानिदेशक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और एकजुटता की प्रेरणा मिलती है।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में दें योगदान

डीजीपी ने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश की शांति, सुरक्षा और जनता की सेवा के प्रति समर्पण की भावना के साथ कार्य करें। अपने आचरण और सेवा से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने में योगदान दें।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement