Connect with us

Uttarakhand

लोहड़ी प्रोग्राम में भड़की आग, ट्रैफिक पुलिस बनी फर्स्ट रिस्पॉन्डर, फायर ब्रिगेड की देरी पर सवाल

Published

on

लोहड़ी प्रोग्राम में भड़की आग, ट्रैफिक पुलिस बनी फर्स्ट रिस्पॉन्डर, फायर ब्रिगेड की देरी पर सवाल


हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर मंगलवार शाम आयोजित लोहड़ी कार्यक्रम के दौरान अचानक खड़ी कार में आग लग गई। घटना से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। वहीं, करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक कार का ज्यादातर हिस्सा जलकर ख़ाक हो चुका था।

हरिद्वार में लोहड़ी कार्यक्रम के बीच भड़की आग

चंद्राचार्य व्यापार मंडल द्वारा हर साल की तरह इस बार भी लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। व्यापारी और स्थानीय निवासी उत्सव मना रहे थे। इसी दौरान लोहड़ी की आग पास में खड़ी कार तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ट्रैफिक पुलिस बनी फर्स्ट रिस्पॉन्डर

जानकारी के मुताबिक, सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार ने तुरंत आसपास की दुकानों से अग्निशामक यंत्र मंगवाए और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसके साथ ही व्यापारियों की मदद से पानी की बाल्टियों का उपयोग भी किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को काफी हद तक नियंत्रण में कर लिया गया, जिससे आसपास खड़े अन्य वाहनों और दुकानों को नुकसान होने से बचाया जा सका।

फायर ब्रिगेड की देरी पर सवाल

व्यापारियों का कहना है कि फायर स्टेशन घटना स्थल से मात्र पांच मिनट की दूरी पर स्थित है, फिर भी फायर ब्रिगेड लगभग 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक आग लगभग पूरी तरह बुझाई जा चुकी थी। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।

समय रहते नियंत्रित हुई आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर ट्रैफिक पुलिस तुरंत सक्रिय न होती तो आग आसपास के अन्य वाहनों और दुकानों तक फैल सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि लोहड़ी की आग से निकली चिंगारी कार तक पहुंचने से ये घटना हुई। सीपीयू इंचार्ज हितेश कुमार ने बताया कि ट्रैफिक कर्मियों की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement