Uttarakhand
राज्यपाल से मिले जीबी पंत संस्थान निदेशक प्रो. विजय बंगा, तकनीकी शिक्षा व नवाचारों पर हुई चर्चा!

Education Development: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज राजभवन में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, पौड़ी गढ़वाल के निदेशक प्रो. विजय कुमार बंगा ने शिष्टाचार भेंट की।
Uttarakhand, Dehradun: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, पौड़ी गढ़वाल के निदेशक प्रो. विजय कुमार बंगा ने शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान प्रो. बंगा ने राज्यपाल को संस्थान में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों, शोध कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में ऐसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवाचार और शोध पर केंद्रित शिक्षा को भविष्य के लिए अनिवार्य बताते हुए प्रो. बंगा को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
यह भी पढ़े…Uttarakhand: राज्यपाल ने माउंट एवरेस्ट विजेता सेना के जवानों और एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित