Uttarakhand
राज्यपाल गुरमीत सिंह से पंतनगर कुलपति की मुलाकात, ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा!

देहरादून, राजभवन: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कुलपति ने राज्यपाल को ‘महिला सशक्तीकरण के माध्यम से उत्तराखण्ड में शहद क्रांति’ विषय पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की।
इस पुस्तक में विश्वविद्यालय द्वारा मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में विगत एक वर्ष में किए गए शोध, प्रशिक्षण और ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय सहभागिता का उल्लेख है।
राज्यपाल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक वातावरण और जैव विविधता मधुमक्खी पालन के लिए अत्यंत अनुकूल है। राज्य की महिलाओं को इस क्षेत्र से जोड़ना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में राज्य में लगभग 12 हजार मीट्रिक टन शहद का उत्पादन हो रहा है, जबकि इसकी क्षमता 40 से 60 हजार मीट्रिक टन तक बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं होने की बात कही।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के शहद में विशेष औषधीय गुण होते हैं, जो वैज्ञानिक शोध में प्रमाणित हुए हैं। इसलिए, मधुमक्खी पालन में क्रांति लाकर राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है और सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण को नया आयाम मिल सकता है।