Connect with us

Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक, हटाए गए पांच सुरक्षाकर्मी…

Published

on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक, हटाए गए पांच सुरक्षाकर्मी…


देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक के मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई इंटेलिजेंस मुख्यालय की ओर से की गई है। सचिवालय में तैनात इन सभी पांच कर्मचारियों को उनकी मूल तैनाती में वापस भेज दिया गया है। मामले की जांच भी की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक कर्मचारी ने वहां हंगामा किया। यह हंगामा उस समय हुआ जब ये सभी पांच सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। मामले की जांच में यह सामने आया कि इन पुलिसकर्मियों की ओर से लापरवाही बरती गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, यदि सुरक्षाकर्मी सचेत रहते तो हंगामा करने वाले व्यक्ति को समय रहते रोक लिया जा सकता था। इस घटना में सुरक्षा घेरे को तोड़ने का खतरा था, लेकिन गनीमत रही कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अन्य कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को रोक लिया।

प्राथमिक जांच के बाद मंगलवार को इंटेलिजेंस मुख्यालय ने एएसआई शमशेर सिंह को हटाकर उन्हें जिला हरिद्वार भेज दिया। इसके अलावा, कांस्टेबल पिंकी शैव को जिला देहरादून, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार, कांस्टेबल शीला शर्मा को जिला हरिद्वार और कांस्टेबल अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून में उनकी मूल तैनाती स्थलों पर भेज दिया गया।

#Dehradun #CMSecurityBreach #UttarakhandNews #SecurityLapse #IntelligenceAction #SecurityPersonnel #Investigation #ChiefMinister #Uttarakhand #PublicSafety



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement