Connect with us

Uttarakhand

महिला सुरक्षा के दावे की पोल खुली, महिला पुलिसकर्मी ने सहकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज…

Published

on

महिला सुरक्षा के दावे की पोल खुली, महिला पुलिसकर्मी ने सहकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज…


देहरादून – महिलाओं को सुरक्षा देने के तमाम दावे करने वाली उत्तराखंड पुलिस के महकमे में ही एक महिला कर्मचारी सुरक्षित नहीं है। जी हां, हाल ही में एक महिला दारोगा ने अपने अधीनस्थ एक कांस्टेबल पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए देहरादून के पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं और उन्होंने अपने ही दफ्तर में काम करने वाले सिपाही असलम खान पर अश्लील वीडियो बना कर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। महिला दारोगा ने ब्लैकमेलिंग और बलात्कार की शिकायत उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ से मिलकर की थी, जिसके बाद डीजीपी के निर्देशों पर देहरादून एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करवाया है।

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में पीड़िता महिला दारोगा के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाने के लिए भी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया है।

हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई की है, लेकिन महकमे में ही महिला दारोगा के साथ इस तरह की घटना ने उत्तराखंड पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#WomenSafety #UttarakhandPolice #DehradunNews #Blackmailing #RapeCase #PoliceMisconduct #FemaleEmpowerment #JusticeForWomen #CrimeNews #PatelnagarCase



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement