Uttarakhand
ब्रेकिंग: केदारनाथ में जमकर हो रही बर्फ़बारी, खराब मौसम के कारण आज स्थगित रहेगी यात्रा।
देहरादून – खराब मौसम के कारण आज स्थगित रहेगी केदारनाथ यात्रा।।
पुलिस महानिदेशक के आदेश पर ऋषिकेश और श्रीनगर में रोके गए यात्री।।
केदारनाथ में हो रही है बर्फबारी।।
श्रद्धालुओं से की गई है अपील फिलहाल ऋषिकेश तक आने का प्लान भी ना बनाएं।।
जो यात्री श्रीनगर, रुद्रप्रयाग तक ठहरे हुए हैं वह भी 4 मई की सुबह तक केदारनाथ जाने का विचार न करें।।
रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग में भी हजारों यात्रियों को रोका गया है।।
18000 यात्री रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के बीच रोके गए।।
9000 यात्री मंगलवार को भेजे गए केदारनाथ धाम।।
मौसम विभाग ने जारी किया है ऑरेंज अलर्ट।।
राज्य के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ चारों धामों में बर्फबारी का अलर्ट।।
अगले 2 दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बर्फबारी होने के आसार।।
बर्फ जमा होने और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने से सड़कें हो सकती है अवरुद्ध।।
कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी बनी संभावना।।