Connect with us

Uttarakhand

बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, दो बरातियों की मौत और 10 घायल।

Published

on

बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, दो बरातियों की मौत और 10 घायल।

चमोली/जोशीमठ – जोशीमठ के समीप मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बरातियों से भरी मैक्स थेंग से करीब ढाई किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई जबकि दस घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है।

थैंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी। बरात मंगलवार सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। देर शाम कुछ बराती मैक्स से लौट रहे थे कि गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले मैक्स अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। जोशीमठ थाना प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

राहत, बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को 108, पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया। वाहन में 12 लोग सवार थे। इनकी पहचान संगीता देवी (32) पत्नी कुंवर सिंंह ग्राम भलागांव, थैंग गांव निवासी कमल सिंह नेगी (43) पुत्र राम सिंह, मोनिका देवी (28)पत्नी विकेश नेगी, भरत सिंंह (57)पुत्र स्व. फते सिंह, प्रकाश (29)पुत्र जवहार सिंह, कमली देवी (33)पत्नी मुकेश सिंह और भलगांव निवासी सुमित्रा देवी (45) पत्नी पूरण सिंंह, पुष्पा देवी (44)पत्नी कमल भट्ट और रजनी देवी (27 ) पत्नी दिनेश रमा देवी (40)पत्नी स्व. सुरेंद्र सिंह के अलावा रवड़ी देवी (52) पत्नी गौर सिंह, करछी गांव, जितेंद्र राणा (31) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी चांई गांव के रूप में हुई। अस्पताल ले जाए जाने पर इनमें से संगीता और कमल सिंह की मौत हो गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement