Punjab
पिता को सरपंच बनाना चाहता था गैंगस्टर, डर के मारे किसी ने नहीं भरा नामांकन, पंजाब न्यूज़
पंजाब में पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच गैंगस्टर के खौफ का नया रूप सामने आया है। फरीदकोट जिले के बहबल कलां गांव में किसी ने भी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन नहीं भरा। इसकी वजह है गांव का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सिम्मा बहबल। सिम्मा बहबल अपने पिता को गांव का सरपंच बनाना चाहता था, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सिम्मा बहबल समेत उसके पिता व अन्य साथियों पर केस दर्ज किया। इसके बाद उनका परिवार नामांकन दाखिल नहीं कर पाया। गैंगस्टर और उसके परिवार के खौफ के कारण गांव के किसी भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं भरा। 15 अक्तूबर को पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसे में बहबल कलां में पंच-सरपंच पद के लिए कोई नामांकन नहीं होने के कारण पंचायत का चुनाव नहीं हो सकेगा।
जमानत पर बाहर है गैंगस्टर सिम्मा
गैंगस्टर सिम्मा बहबल ए कैटेगिरी का गैंगस्टर है। उस पर फरीदकोट जिले समेत पंजाब के कई थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर छूटा है। जेल से बाहर आते ही उसने अपने पिता को सरपंच बनाने के लिए काम शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले सिम्मा बहबल ने इस बारे में गांव में बैठक भी की गई थी। जब वहां पुलिस पहुंची तो सिम्मा बहबल वहां से भाग गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जिनसे हथियार मिले थे। फरीदकोट पुलिस ने सिम्मा बहबल, उसके पिता और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं, फरीदकोट के एसपी बलजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बहबल कलां में किसी के भी नामांकन नहीं भरने के बारे में जिला प्रशासन बता सकता है। पुलिस का काम सुरक्षा के इंतजाम करना है। नामांकन भरने वाले स्थानों पर पुलिस ने पुलिस बल तैनात किया गया था।
15 अक्टूबर को होगा मतदान
पंजाब में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच पदों के लिए 52,000 से अधिक नामांकन और पंच के लिए 1.66 लाख से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं। 15 अक्टूबर को 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सरपंचों के लिए कुल 52,825 नामांकन और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन मिले हैं। पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन मतों की गणना की जाएगी। पंजाब में सरपंच के 13,237 और पंच के 83,437 पदों के लिए मतदान होगा। राज्य में कुल 1,33,97,922 पंजीकृत मतदाताओं की संख्या है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 70,51,722 और महिला मतदाताओं की संख्या 63,46,008 है। पंचायत चुनाव में कुल 19,110 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
फाजिल्का और फिरोजपुर में हिंसा, माहौल तनावपूर्ण
पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले ही हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। खासकर फाजिल्का और फिरोजपुर में नामांकन भरने के दौरान हिंसा हुई है। शनिवार शाम को फाजिल्का जिले के जलालाबाद में बीडीपीओ कार्यालय में आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ के सीने में गोली लगी थी। उनकी हालत गंभीर है और उन्हें लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया था कि गोली शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान ने चलाई है।
रिपोर्ट: मोनी देवी