Uttarakhand
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा खूनी खेल, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

देहरादून, डोईवाला: गुमशुदगी की एक सामान्य सी दिखने वाली रिपोर्ट ने पुलिस को उस जघन्य हत्या की ओर पहुंचा दिया, जिसे बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था। डोईवाला पुलिस ने नरेंद्र सिंह नामक युवक की संदिग्ध मौत की जांच में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज राज से पर्दा उठा दिया है।
- क्या है पूरा मामला?
-1 जुलाई 2025 को गुलरघाटी निवासी हेमलता ने थाने में अपने पति नरेंद्र सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि नरेंद्र 28 जून से बिना बताए घर से चला गया है और तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा।
-इसी दौरान पुलिस को गूलरघाटी नदी में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई। मौत के हालात संदिग्ध होने पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की।
-सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल की छानबीन में हेमलता और पड़ोसी गुफरान की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं।
– पूछताछ में गुफरान ने कबूल किया कि उसका हेमलता से प्रेम संबंध था और दोनों ने मिलकर नरेंद्र की हत्या की साजिश रची थी।
- कैसे हुई हत्या?
-गुफरान ने नरेंद्र को शराब पीने के बहाने गूलरघाटी नदी के पास बुलाया।
-नरेंद्र की शराब में चूहे मारने की दवा मिलाई गई।
-नशे में धुत नरेंद्र को नदी में डुबोकर हत्या कर दी गई।
-शव को वहीं फेंक दिया गया।
-3 दिन बाद हेमलता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस की पूछताछ में गुफरान ने पूरा जुर्म कबूल कर लिया। उसके बयान के आधार पर हेमलता को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की सजगता और तकनीकी जांच ने बचाई सच्चाई को दबने से
इस पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण और तेज़ कार्रवाई से हत्यारों को बेनकाब कर दिया गया। मामले ने प्रेम-प्रसंग में हत्या के खतरनाक पहलू को उजागर किया है।