Uttarakhand
नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लक्सर (हरिद्वार): उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित लक्सर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी नाबालिग बेटी को साहिब नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के आधार पर लक्सर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा। अंततः 11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी साहिब पुत्र शराफत निवासी नेहन्दपुर सुठारी, लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग को पहले ही बरामद कर लिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी मामले में जोड़ी गई हैं।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।