Uttarakhand
धराली के बाद सुक्की टाप और हर्षिल हैलीपैड के पास भी बादल फटा, झील बनने की आशंका!
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद में प्राकृतिक आपदा की स्थिति गंभीर होती जा रही है। धराली के बाद अब सुक्की टॉप और हर्षिल हैलीपैड के पास भी बादल फटने की घटना सामने आई है। इस आपदा से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। इसी के साथ झाला के पास भागीरथी नदी में झील बनने की सूचना भी सामने आई है, जिससे संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें अलर्ट मोड में हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।